आप यहाँ ITI Admission 2024 के बारे में विस्तारपूर्वक जानेंगें.

सत्र 2024-26 में नामांकन :- { Admission Closed }

Last Date:- 30 सितम्बर 2024 

          सत्र 2024-26 का क्लास :-

          02 सितम्बर 2024 से प्रारंभ हो चूका है.

सत्र 2025-27 में नामांकन 01 फरवरी 2025 से 31 जुलाई 2025 तक होगा.

नामांकन प्रक्रिया :-

टेस्ट देकर संस्थान के कार्यालय से नामांकन फॉर्म प्राप्त करें ।

साफ एवं सुन्दर अक्षरों से नामांकन फॉर्म भर कर शैक्षणिक प्रमाण पत्रों के साथ कार्यालय में जमा करें एवं
शुल्क 10200 रुपए संस्थान के कार्यालय में भुगतान कर कंप्यूटराइज रसीद एवं प्रॉस्पेक्टस अवश्य प्राप्त कर लें।

 

नामांकन के लिए योग्यता :-

 
ट्रेड ( Under CTS )प्रशिक्षण की अवधिशैक्षणिक योग्यता
Electrician2 Yearsविज्ञान के साथ 10 वीं उत्तीर्ण या इसके समकक्ष।
Fitter2 Yearsविज्ञान के साथ 10 वीं उत्तीर्ण या इसके समकक्ष ।

 

नियमित ट्रेनिंग प्राप्त करने के इक्षुक छात्र / छात्राओं के लिए ही नामांकन

अनिवार्य वर्ग उपस्थिति :- न्यूनतम 80 प्रतिशत

उम्र :- नामांकन लेने के वर्ष में 1 अगस्त को आयु 14 से कम एवं 30 से अधिक नहीं  हो I

 

चयन प्रक्रिया :-

काउंसिलिंग एवं लिखित परीक्षा :- प्रत्येक Working Day को नामांकन के लिए संस्थान में लिखित परीक्षा आयोजित किया जाता है।

प्रश्न पत्र :- 9th एवं 10th स्तर के विज्ञान, गणित, सामान्य ज्ञान, अंग्रेजी और हिंदी से सवाल पूछे जाएँगे।

परीक्षा की अवधि :- लिखित परीक्षा 1/2 घंटे की होगी ।

 

नामांकन के समय संस्थान के कार्यालय में जमा होने वाले प्रमाण पत्र [ Certificate ] की सूचि :-

 

[1] 10 वीं की मार्कशीट
[2] विद्यालय परित्याग प्रमाण पत्र [ SLC ]
[3] आधार् कार्ड
[4] जाति प्रमाण पत्र
उपरोक्त सभी प्रमाण पत्रों की छायाप्रति [ Photo Copy ].
[5] 2 पासपोर्ट साईंज रंगीन फोटोग्राफ
[6] ईमेल आई0 डी0
[7] विद्यार्थी एवं अभिभावक का स्थाई मोबाइल न०
 

 

सत्र 2024-26 में नामांकित छात्रों को संस्थान से निशुल्क पाठ्य सामाग्री

प्रतिदिन नामांकन के समय ही प्रदान किया जाता है |

सामाग्री  – यूनिफार्म, सफ़ेद सर्ट एवं काला पैंट का कपडा – दो सेट

कोर्स की सम्पूर्ण किताबें,

स्कूल बैग – एक,

ट्रेनीज डायरी – दो,

आई० कार्ड  – एक ।